हिमाचलः बड़ा देव कमरुनाग के सरानाहुली मेले की तैयारियां हुई शुरू

Himachal: Preparations begin for Saranahuli fair of Bada Dev Kamrunag
हिमाचलः बड़ा देव कमरुनाग के सरानाहुली मेले की तैयारियां हुई शुरू

उज्जवल हिमाचल। गोहर
बड़ा देव कमरुनाग (Bada Dev Kamrunag)
के सरानाहुली मेले की तैयारियों को लेकर स्थानीय पंचायत ने कमर कस ली है। इसी संदर्भ में पंचायत ने एक बैठक का आयोजन कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया कि 25, 26 मई और 5, 6 जून को कमरुनाग मन्दिर परिसर में सरानाहुली मेले को लेकर दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त तिथियों में दुकानदार दुकान लेने के लिए कमरुनाग पहुंच जाएं। पंचायत ने प्रस्ताव में यह भी निर्देश पारित किए हैं कि हर दुकानदार की दुकान के आगे दुकानदार डस्टबिन लगाए और सारा कूड़ा और प्लास्टिक सामग्री उनमें डाल दें।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसितः मुकेश अग्निहोत्री

प्रधान ने बताया कि अगर किसी ने कचरा फैंका तो उस दुकानदार को एक हजार रुपए जुर्माना किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 20 जून तक दुकानदार कमरुनाग मन्दिर परिसर में दुकानें लगा सकते है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।