हिमाचलः औपचारिक शिक्षा तथा नियमित रोजगार में नहीं रहने वाली युवाओं पर सर्वेक्षण

Himachal: Survey on youth not in formal education and regular employment
हिमाचलः औपचारिक शिक्षा तथा नियमित रोजगार में नहीं रहने वाली युवाओं पर सर्वेक्षण

उज्जवल हिमाचल। गोहर
राजकीय महाविद्यालय वासा (Government College Vasa) में औपचारिक शिक्षा तथा नियमित रोजगार में नहीं रहने वाली 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवाओं पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। यह सर्वेक्षण भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में संचालित किया गया है।

जिसमें महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह और प्रोफेसर अर्चना शुक्ला ने इस सर्वेक्षण के महत्व के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत करवाया और इसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवी और स्वयंसेवकों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश के मंदिरों को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसितः मुकेश अग्निहोत्री

स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव और गोहर खण्ड में जाकर सर्वेक्षण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नेत्र सिंह वर्मा ने लोगों से इस सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए स्वयंसेवकों का सहयोग देने की अपील की।

संवाददाताःसंजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।