हिमाचलः रिहान ने स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल

हिमाचलः रिहान ने स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
राजा का तालाब (Raja Ka Talab) के रिहान खटटा ने स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते। उपमंडल फतेहपुर के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजा का तालाब के जमा दो के छात्र रिहान खट्टा ने ओपन स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप रैत, जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 1 जून को पहुंचे दस्तावेजों के साथ द्रोणाचार्य कॉलेज

हिमाचल प्रदेश पावर स्टेट लिफ्टिंग एसोसिएशन ने रैत जिला कांगड़ा में स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का 3 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया है। जिसमें 53 किलोग्राम सब जूनियर कैटेगरी प्रतियोगिता के वैच प्रैस में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा ओवरऑल में भी स्वर्ण पद हासिल किया है तथा रिहान खटटा ने सब जूनियर कैटेगरी में दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।

रिहान खट्टा के कोच रोहन ठाकुर ने उन्हें बधाई दी है। कोच रोहन ठाकुर ने कहा कि सब जूनियर स्वर्ण पदक विजेता रिहान खट्टा को नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जायेगा। रिहान खटटा लाडथ पंचायत का निवासी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।