हिमाचलः दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार शीघ्र करे स्पेशल आर्थिक पैकेज की पहली किस्त जारीः अशोक हिमाचली

Himachal: Rising above party politics, the central government should release the first installment of the special economic package soon: Ashok Himachali
हिमाचलः दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार शीघ्र करे स्पेशल आर्थिक पैकेज की पहली किस्त जारीः अशोक हिमाचली

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तेज तर्रार प्रवक्ता पंडित अशोक हिमाचली ने बताया है कि लगभग 50 वर्षों के बाद ऐसी आपदा त्रासदी आई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल भूस्खलन त्रासदी को केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा घोषित करें और इस त्रासदी में लगभग 4000 करोड़ अनुमानित नुकसान हुआ है।

मानवता के आधार पर हिमाचल में हुई भयंकर त्रासदी पर केंद्र सरकार शीघ्र ही स्पेशल आर्थिक पैकेज की घोषणा करें और पहली किस्त जल्दी जारी करें ताकि लोगों को राहत मिल सके। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार शीघ्र ही स्पेशल आर्थिक पैकेज की किस्त जारी करें।

पंडित अशोक हिमाचली ने दोहराया है की बहते पुल ,ढहते मकान, खतरे में पड़ी जान, हिमाचल के जननायक मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वयं संभाली कमान और फंसे हुए पर्यटकों को उनकी गाड़ियों को उनके घर तक पहुंचाने में मुख्यमंत्री रात को भी सोए नहीं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बरसात ने प्रदेश में तोड़े बारिश के पिछले सारे रिकॉर्ड

स्वयं इसकी कमान संभाल कर कमांडर की तरह आगे आकर लोगों को रहने की व्यवस्था खाने-पीने, स्वास्थ्य सुविधा, स्वयं आदेश जारी किए। सभी अधिकारियों को जिसका जिम्मा खुद उन्होंने उठाया है और उनके साथ खाना भी खाकर उनको ढांढस बंधाया है कि आप चिंता मत करो। मैं और मेरी सरकार और सभी सामाजिक संस्थाएं और राजनीतिक दल सब आपका सहयोग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर द्वारा फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया है और खुद पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, रास्तों को ठीक करवाना देख रहे हैं। प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं और सारी चीजें खाने से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं तक खुद कमान संभाली हुई है।

ऐसे जननायक मुख्यमंत्री व साधारण व्यक्तित्व से जनता खुश है। हिमाचली ने बताया है कि पर्यटकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारत के सभी राज्यों में ऐसे मुख्यमंत्री होने चाहिए जो जमीन से जुड़े हुए साधारण व्यक्तित्व के हैं, आम परिवार से निकले हुए हैं, जिन्होंने समय-समय पर जब भी कोई विपदा आई है, हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ खड़े नजर आए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।