हिमाचलः रितेश डोगरा होगें रोटरी क्लब कांगड़ा के नए अध्यक्ष

Himachal: Ritesh Dogra will be the new president of Rotary Club Kangra
हिमाचलः रितेश डोगरा होगें रोटरी क्लब कांगड़ा के नए अध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
रोटरी क्लब कांगड़ा (Rotary Club Kangra) ने रितेश डोगरा को इस साल क्लब का अध्यक्ष नियुक्त किया है। तो वहीं विशाल शर्मा क्लब के सचिव के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। इन दोनों का कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू हो गया है। नए-नए अध्यक्ष रितेश डोगरा ने रोटरी क्लब कांगड़ा में कई वर्षों से समाजसेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और अभी भी निभा रहे हैं।

इन्हें रोटरी क्लब की गतिविधियां चलाने में महारत हासिल है इसलिए इन्हें इस साल अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा है। रोटरी क्लब ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसका दायित्व वह पूरी जिम्मेदारियों के साथ करेंगे। इस साल वॉटर सैनिटेशन, मेडिकल हेल्थ कैंप, पर्यावरण पर लोगों को जागरुक करना रितेश डोगरा के मुख्य उद्देश्यों में शामिल हैं

हारमोनी थ्रू एजुकेशन डे केयर सेंटर में भी आर्थिक मदद करना रोटरी क्लब की एक बड़ी उपलब्धि रही है। वर्तमान प्रधान कृष्ण ऑल ने रितेश डोगरा को भविष्य में नए कार्यों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी है। अध्यक्ष का पद संभालने के बाद रितेश डोगरा ने कहा कि कांगड़ा की जनता और प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर रोटरी क्लब के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः सक्रांति से शुरू होगा शिव को समर्पित सावन का महीना


रोटरी क्लब के अन्नपूर्णा डे के उपलक्ष्य पर आज हारमोनी डे केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत की खाने की सामग्री फल, चॉकलेट व कुछ पौष्टिक चीजें बांटी जाएंगी। रोटरी क्लब कांगड़ा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश डोगरा ने बताया कि 1 जुलाई को रोटरी न्यू ईयर शुरू होता है और इसे हमारा रोटरी क्लब अन्नपूर्णा डे के रूप में मनाता है।

इस दिन गरीबों में अनाज वितरित किया जाता है। उन्होने बताया कि इस नेक काम को करने के पीछे का मकसद यही है कि समाज के लाचार व गरीब जरूरतमंद लोगों को मदद मिल सके। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रितेश डोगरा ने कहा कि समाज सेवा के कार्यक्रमों में रोटरी क्लब कांगड़ा पूरे जोश के साथ कार्य करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।