उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
बीएड प्रथम वर्ष (सत्र 2022-24) के परीक्षा परिणाम में शरण कॉलेज (Sharan College) का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि समस्त शरण परिवार के लिए आज अत्यंत हर्ष का विषय है कि बीएड प्रथम वर्ष की सभी प्रशिक्षु छात्राएं बहुत ही अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुई हैं।
जिसमें कनुप्रिया सुपुत्री सुरेश कुमार ने 293/350 अंक लेकर प्रथम, दीक्षा चौधरी सुपुत्री ओम प्रकाश ने 287/350 अंक लेकर द्वितीय तथा सोनिया सुपुत्री जिंदो राम और वैशाली सुपुत्री अजय कुमार ने 283/350 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है बाकि सभी छात्राओं का परिणाम भी बहुत शानदार रहा है।
यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः रितेश डोगरा होगें रोटरी क्लब कांगड़ा के नए अध्यक्ष
कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी शिक्षकों, छात्राओं एवं अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही सभी छात्राओं की काफी सराहना भी की। उन्होंने बताया कि शरण कॉलेज हीरे तराशता है, जिसका जीता जागता प्रमाण प्रतिवर्ष निकलने वाला नतीजा है, जिसमें छात्राएं प्रतिवर्ष बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन कर सबको हर्षाेल्लास से भर देती हैं।
उन्होंने छात्राओं की कामयाबी का पूरा श्रेय गुणी अध्यापकों, मेहनती छात्राओं तथा विनम्र व स्नेही अभिभावकों को दिया। उन्होंने समस्त शरण परिवार की ओर से बधाई देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।