हिमाचलः शरण कॉलेज ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Himachal: Sharan College gave the message of environmental protection

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) की छात्राओं ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रकार के फूल व ऑक्सीजन से भरपूर पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रांगण व इर्द-गिर्द की साफ-सफाई कर सबको स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि टीचिंग प्रेक्टिस के लिए विभिन्न सरकारी स्कूलों जैसे रजियाना, वीरता, नंदेहड, खोली और मटौर में गईं शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फ़ॉर वूमेन घुरकड़ी की छात्राओं ने पर्यावरण दिवस पर अनेक तरह के कार्यक्रम करवाए जिसमें नुक्कड़ नाटक, रैली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग जैसी गतिविधियां शामिल रहीं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी के बॉडीबिल्डर निरत ने बढ़ाया हिमाचल का मान

उन्होंने विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण की सलाह दी ।साथ ही उन्होंने विभिन्न जगहों पर सफाई करके तथा कई प्रकार के फूल लगाकर प्रकृति को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने का भी संकल्प लिया। इस स्वच्छता से भरपूर जागरूकता अभियान में विभिन्न सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल, स्टाफ, स्कूली बच्चे और प्रशिक्षु छात्राएं उपस्थित रहीं। इन सब ने इस जागरूक अभियान में बढ़चढ़कर भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।