हिमाचलः कैहरिया के दंगल पर सुखचैन पहलवान ने मारी बाजी

Himachal: Sukhchain wrestler wins on Kahria's riot
हिमाचलः कैहरिया के दंगल पर सुखचैन पहलवान ने मारी बाजी

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
कांगड़ा जिले (Kangra) के ज्वाली के साथ लगती पंचायत कैहरियां में समस्त गांववासियों द्वारा एक दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू के पहलवानों ने अपने अपने जौहर दिखाए। इस दंगल की मान मर्यादा को बनाए रखने में कुश्ती सिलेक्टर सुरजीत सिंह व राजेश्वर हैप्पी का विशेष योगदान रहा।

दोनों कुश्ती सिलेक्टरों ने शानदार कुश्तियां करवाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करके मन जीता। इस दंगल में रेफरी लाडू, विक्की ने बाज़ की नजरों की तरह पहलवानों की कुश्ती पर टिकाए रखी और सही निर्णय करने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ेंः 10वीं रिजल्टः हमीरपुर की इशिता और कनिष्का आई टॉप टेन में

इस दंगल की शान को बढ़ाने के लिए बड़ी माली का इनाम साई ऑटो वर्क्स के संचालक दर्शन सिंह ने 21 किलो की बलटोई और साथ में 6 किलो का पीतल का गुर्ज भेंट किया। जिस पर फाइनल मुकाबला सरदार सुखचैन पहलवान लालिया और गौरव पहलवान अजनाला के बीच लड़ा गया।

जिसे सरदार सुखचैन लालिया ने अपने कब्जे में किया और छोटी माली के लिए केवल सिंह ने भी एक बलटोई भेंट की। जिस पर बिन्दा बिशन पुरिया ने जीता। यह मुकाबला बिन्दा बिशन पुरिया और शम्मी फगवाड़ा के बीच हुआ।

इस मौके पर समाजसेवी सुभाष धवन, केवल सिंह, अशोक कुमार, सुंदर सिंह, देश राज, रमेश कुमार, सरबजीत सिंह, हंस राज, महिंदर सिंह, बिश्मबेर सिंह, सतविंदर सिंह गोल्डी, दर्शन सिंह, मलूक सिंह, रमेश सिंह उर्फ मेशू, रजनेश्वर सिंह बीसीसी, गोवर्धन सिंह, संजय कुमार, अमित कुमार, जरमेज सिंह इत्यादि ।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।