हिमाचलः सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल में करेगी 73 हजार पौधारोपणः शिल्पा

Himachal: Sunil Upadhyay Educational Trust and development students will plant 73 thousand saplings in Himachal: Shilpa
हिमाचलः सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल में करेगी 73 हजार पौधारोपणः शिल्पा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश पूरे हिमाचल में 73 हजार पौधारोपण करेगी। इस पौधारोपण अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग व शिक्षण संस्थान से विद्यार्थियों को एकत्रित करके पूरे हिमाचल प्रदेश में पौधारोपण करेंगे।

विकासार्थ विद्यार्थी की प्रदेश संयोजक शिल्पा कुमारी ने बताया कि विकासार्थ विद्यार्थी हर वर्ष वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम करती रहती है व इस वर्ष सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के साथ मिल कर के प्रदेश भर में वृक्षारोपण का अभियान लिया है। उन्होंने बताया कि सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट पिछले 6 वर्षों से समाज में कार्य कर रहा है।

वनों के कारण हमारी पृथ्वी के वातावरण में समानता बनी रहती है, मिट्टी का कटाव नहीं होता है, पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो कि प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए बहुत आवश्यक है। पेड़-पौधे कार्बन डाइऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को अवशोषित कर लेते हैं। आज हम देख रहे हैं कि पिछले बीते वर्ष और इस वर्ष भी बरसात के मौसम में जगह जगह जन व धन दोनों का नुकसान देखने को मिला है।

प्रकृति का यह भयंकर रूप कहीं न कहीं हमारे लिए चेतावनी है। जलवायु परिवर्तन की भी बात करें तो वो हो नहीं रहा अपितु हो गया है। शिमला जैसे स्थान पर इस वर्ष न के बराबर बर्फवारी हुई और गर्मियों के मौसम में ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा

हम आज के दौर में विकास को नहीं टाल सकते लेकिन विकास से विनाश न हो इसके लिए टिकाऊ विकास का मॉडल हमें अपनाने की आवश्यकता है। आर्थिकी व विकास का संतुलन बहुत आवश्यक है।

इसी को ध्यान में रखते हुए देखें तो प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।जैसा वातावरण हमारे पूर्वजों से हमे मिला है वैसा ही वातावरण हमारी आने वाली पीढ़ियों को देना हमारा दायित्व है।

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट व विकासार्थ विद्यार्थी आने वाले‌ समय में भी समाज को साथ लेते हुए ऐसे कार्यक्रम व‌ गतिविधियां करेगी जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित एवं सरंक्षित रहे।

इस वर्ष 25 जुलाई से 28 जुलाई तक पूरे प्रदेश में ट्रस्ट वह विकासार्थ विद्यार्थी ने 73000 से अधिक वृक्षों को रोपने का महाअभियान लिया है। इसी के तहत विकासार्थ विद्यार्थी प्रदेश के महिला मंडलों, युवक मंडलों, गैर सरकारी संस्थाओं, विभिन्न विद्यालयों/ महाविद्यालयों में एनसीसी,एनएसएस आदि संस्थाओं के साथ एमओयू भी करेगी व प्रदेश में सभी से यह आग्रह करती है की इस कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लें व पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।