हिमाचलः राज्यपाल ने किया 74वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ, बोले एक पेड़ दस बेटे के समान

नशे के खिलाफ़ सभी लोग मिलकर लड़े लड़ाई आम लोगों के लिए खुलेगा राजभवन शिमला

हिमाचलः राज्यपाल ने किया 74वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ, बोले एक पेड़ दस बेटे के समान

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश वन विभाग और रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संयुक्त तत्वाधान में 74वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिमला शहरी के बाग क्षेत्र में देवदार का पौधा लगाकर शुभारंभ किया और प्रदेश के लोगों को पौधा रोपण के लिए आह्वान किया। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश यहां की प्रकृति के लिए जाना जाता है इसलिए सभी लोगों को इसका सौंदर्य बरकरार रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान होता है यानी अगर एक व्यक्ति एक पेड़ लगाता है तो उसको 10 पुत्रों के समान फल मिलेगा। इसलिए हिमाचल प्रदेश की हरियाली के लिए लोगों को बढ़ चढ़कर आगे आकर पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण को लेकर दुनिया भर में चिंतन चल रहा है और कार्बन को घटाने की बात सभी देश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः तकीपुर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


भारत इस दिशा में सबसे आगे है और कार्बन को घटाने का देश कार्य कर रहा है। दुनिया के दूसरे देशों को भी कार्बन घटाने के लिए काम करना चाहिए तभी पर्यावरण बच पाएगा। प्रकृति को छोड़कर विकासवाद को आगे बढ़ाना संभव नहीं है इसलिए सभी देशों को संयुक्त प्रयास करने चाहिए।

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के चलन को लेकर भी चिंता जाहिर की और प्रदेश के सभी लोगों को एकजुट होकर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने का आवाहन किया ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। इसके अलावा राज्यपाल ने कहा कि शिमला स्थित राजभवन को 19 अगस्त से आम जनमानस के लिए खोलने का उन्होंने निर्णय लिया है जिसकी आधिकारिक घोषणा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जाएगी। राजभवन शिमला एक ऐतिहासिक भवन है और यहां से कई ऐतिहासिक चीज़ जुड़ी हुई है जिसकी खासकर युवा पीढ़ी को जानकारी होनी चाहिए। इसलिए शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन राजभवन को आम जनमानस के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।