जल्‍द मिलेगी तपती गर्मी से राहत, प्रदेश में इस दिन से बारिश की संभावना

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने अभी से हाय तौबा मचा दी है। मार्च की गर्मी ने ज्येष्ठ माह की याद दिला दी है। हालांकि इस बीच राहत की बात है कि प्रदेश में बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 23 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 25 मार्च तक प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में आंधी चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इस समय होने वाली बारिश गेहूं की फसल के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। किसान भी बारिश के इंतजार में हैं। वहीं, बारिश होने पर तापमान में गिरावट से मौसम कुछ दिन सुहावना रह सकता है, इससे हिमाचल में घूमने आ रहे पर्यटकों को भी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मौसम साफ रहने की संभावना है और धूप खिलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। सोमवार को सुंदरनगर, धर्मशाला और सोलन से ज्यादा गर्म शिमला रहा। शिमला का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री, जबकि सोलन में 10.2, सुंदरनगर में 11.1, धर्मशाला में 13.0 डिग्री दर्ज किया गया है।