सावन अष्टमी मेलों में बडोई डाढ में होगी पार्किंग की व्यवस्था 

नरेश धीमान। योल

29 जुलाई से 8 अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलों को लेकर बडे वाहनों को बडोई ओर डाढ मे पार्किग के लिए व्यवस्था की है। छोटे वाहनों की पार्किंग मंदिर परिसर के लंगर भवन के समीप व्यवस्था की गई है। इस वार सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तीस होम गार्ड और पुलिस आवश्यकता अनुसार तथा मौके के हालात के अनुसार तैनात किए जाएंगे।

बाहरी राज्यों की धार्मिक सस्थाओं  द्वारा चलाए जाने वाले लंगरों के संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मनू सूद, कैलाश वालिया, परस राम, जीत राम हिमांशू, राम कृष्ण को नियुक्त किया गया। 12 लंगरों की व्यवस्था रहेगी। अब तक आठ लंगर सस्थाओं के आवेदन आए हैं। यह निर्णय शनिवार को श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर न्यास को बैठक में एसडीएम धर्मशाला एवं सहायक मंदिर आयुक्त शिल्पी वैक्टा की अध्यक्षता में लिए गए।

प्रत्येक लंगर कमेटी से 15 हजार वतौर अग्रिम राशि जमा करवाई जाएगी तथा 750 रुपए सफाई के लिए प्रतिदिन के हिसाब से जमा करवाने होंगे। सफाई की व्यवस्था का जिम्मा सुलभ शौचालय संगठन को सौंपा गया। रात्रि जागरण का आयोजन करने के लिए लंगर भवन तथा एडीवी हाल को चिन्हित किया गया है।

इसके अतिरिक्त आठ अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया जाएगा। मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि सावन अष्टमी मेलों के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम करने की रणनीति बनाई है ।