हिमाचल के उद्योगपति ने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए किया अंशदान

Himachal's industrialist contributed to the Chief Minister's Sukh-Ashray Fund

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल के उद्योगपति (Industrialist) संजीव सूरी ने आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष के लिए 5 लाख रुपए का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस पुनीत योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः युवा कांग्रेस ने शुरू किया ‘जवाब दो मोदी जी’ पोस्ट कार्ड अभियान

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निराश्रित महिलाओं और ज़रूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान करने के दृष्टिगत इस कोष की स्थापना की है ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत उनकी सम्मानजनक जीवन की राह आसान हो। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों को उदारतापूर्वक (liberally) अंशदान करने का आग्रह किया। नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी कुलदीप सिंह बाशटू भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।