- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

होम क्वारेंटीन की अवहेलना पर एफआईआर

Must read

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

तहसीलदार बैजनाथ पवन कुमार ने बताया कि गनखेतर गांव में एक युवक गुड़गांव से आया है और उसे होम क्वारेंटाइन किया गया है। मगर वह होम क्वारेंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है और अब उसे संस्थागत होम क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के विरुद्ध प्रशासन ने भी जांच की है और आसपास के लोगों की भी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं और इस व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैजनाथ पपरोला बाजारों में कम भीड़ देखने को मिली। साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद राशन, सब्जी और दैनिक उपयोग की अनेक वस्तुओं की दुकानें खुलीं थी। पुलिस ने चोबीन चौक पर बैजनाथ से बाहर से आने वाले लोगों के लिए नाका लगाया हुआ है और बाजार में उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है जो कि बैजनाथ से होकर गुजरने हैं और खरीदारी के लिए आने वाले वाहनों को जो भी चौक के पास ही खड़ा करने को कहा जा रहा है। प्रशासन के इस कदम से बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

सोमवार को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) छवि नांटा ने पपरोला बाजार का दौरा किया और पपरोला बाजार में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर भीड़ की बढ़ती हुई संख्या को देखकर बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए कि बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पूर्ण पालन किया जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: