हिमाचल शिक्षा बोर्ड: 10वीं के छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी करना होगा इंतजार

मूल्यांकन के फॉर्मूले को लेकर पेंच, हाईकोर्ट ने जारी किए रोकने के आदेश

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना संकट के बीच हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों को अभी रिजल्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करने पड़ेगा। जानकारी के अनुसार मूल्यांकन के फॉर्मूले को लेकर पेंच अटक गया है, जिसके चलते हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट को रोक दिया गया है। अब सुनवाई के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। हिमाचल बोर्ड 10वीं के छात्रों को बिना परीक्षा यानि कि आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा। वहीं, मूल्यांकन से नाखुश छात्र अलग परीक्षा दे सकेंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी 10वीं रिजल्ट की रिजल्ट की घोषणा करने वाले थे।