मृदुला शर्मा ने की सिविल जज की परीक्षा पास

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

सोलन जिला के अर्की उपमण्डल से सम्बन्ध रखने वाली मृदुला शर्मा ने सिविल जज की परीक्षा उतीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है । इन्होंने प्रदेश स्तर की हुई इस परीक्षा में चौथा स्थान हासिल किया है । अर्की के कोटली पंचायत के गांव फांवा की रहने वाली मृदुला शर्मा की पारिवारिक पृष्ठभूमि अधिवक्ताओं की ही रही है । इनके दादा स्वर्गीय मेहर चन्द शर्मा अर्की क्षेत्र के जाने वाले वकील रहे है व इनके पिता अविनाश व भाई जिला सोलन कोर्ट में अपनी सेवाएं दे रहे है । जबकि इनके एक चाचा प्रदेश हाई कोर्ट, एक जिला कोर्ट सोलन व एक चाचा सिविल कोर्ट अर्की में वकालत कर रहे है । इनके परिवार के अभी तक आठ सदस्य अधिवक्ता है । मृदुला शर्मा ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने माता-पिता व परिवार के सदस्यों को लेना चाहती है ।

मृदुला ने कहा कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए अथक मेहनत व प्रयास किया था। इस दौरान उन्हें समय समय पर परिवार वालों का मार्गदर्शन भी मिलता रहा । उन्होंने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि वह भी अपने सपनों को पूरा कर सकते है । इसके लिए उन्हें अथक मेहनत व परिवार के सहयोग की जरूरत है । मृदुला शर्मा कि इस उपलब्धि को लेकर परिवार व अर्की क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है । मृदुला शर्मा व उनके परिवार वालों को बधाई देने वालो का तांता लगा है ।