HRTC चालक ने पेश की इंसानियत की मिसाल, चंद मिनटों में महिला को पहुंचाया अस्पताल

उज्जवल हिमाचल। नादौन

बस में सफर कर रही महिला की रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर पथ परिवहन निगम के चालक ने बस को सीधे नादौन अस्पताल पहुंचा कर उसे उपचार दिलाया। लेकिन बस को गुरुद्वारा गेट से अस्पताल पहुंचाने तक चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि सड़क के दोनों ओर खड़े बेतरतीब वाहनों से दिक्कत हो रही थी। मिली जानकारी के अनुसार शिमला से धर्मशाला जा रही निगम की बस नंबर एचपी 69 5367 में हमीरपुर से नादौन के लिए 40 वर्षीय संगीता देवी निवासी चमुखा बैठी थी।

लेकिन रंगस के निकट ही उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। जब बस चालक पवन कुमार को पता चला तो उसने बस की रफ्तार बढ़ा दी और उसे सीधा अस्पताल पहुंचाया और महिला का उपचार करवाया। इसके साथ ही बस में सफर कर रहे डीएवी स्कूल लठियांनी के अध्यापक कपिल किशोर निवासी गांव मानपुल नादौन महिला के साथ ही उतर गए और महिला के परिजनों के अस्पताल पहुंचने तक वही रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पांच दिन से लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

संगीता देवी ने बताया कि वह बीमार है और उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल गई थी। परंतु रास्ते में तबीयत खराब होने से वह बेहोश हो गई। निगम के चालक पवन कुमार व परिचालक की सब लोगों ने सराहना की है। वही एचआरटीसी निदेशक मंडल सदस्य मोंटी संधू ने बस के चालक व परिचालक के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की है। महिला की तबीयत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।