महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया मानवाधिकार दिवस

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ने कहा कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य हर वर्ष 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव आधिकारिक दिवस मनाया जाता है। सन् 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 10 दिसंबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 2021 की थीम ‘असमानताओं को कम करना और मानव अधिकारों को आगे बढ़ाना’ रखी गई है।

यह भी देखें : अविश्वास प्रस्ताव खारिज़ होने पर सुनिए क्या बोले नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

कार्यक्रम में सिविल जज जोगिंद्रनगर राहुल वर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार का अर्थ, स्थापना, महत्व तथा उन्हें बनाए रखने के कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य  सुनीता सिंह अपने संबाेधन में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी पूरी जिम्मेदारी से निभाने की सलाह दी तथा कहा कि अगर हर व्यक्ति अपने दायित्वों को समझ लें, तो अधिकारों की रक्षा स्वतः ही हो जाती है और कानून का उपयोग ही नहीं करना पड़ता।

मानवाधिकार दिवस पर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। छात्रों ने रंगोली और भाषण प्रतियोगिताओं के द्वारा मानव अधिकारों और उनके सरंक्षण का संदेश दिया गया। कॉलेज के प्राध्यापक आरती शर्मा, डॉ ओम प्रकाश, डॉ निस्चल भी इस कार्यक्रम के हिस्सा रहे।