बीएड धारकों को जेबीटी की भर्ती में शामिल करने पर भड़के सैंकड़ों जेबीटी बेरोजगार

बीएड धारकों को जेबीटी की भर्ती में शामिल करने पर भड़के सैंकड़ों जेबीटी बेरोजगार

उज्जवल हिमाचल। मंडी
बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी की बैचवाईज भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का विरोध कर रहे जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित (JBT/DLED) बेरोजगार संघ क विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। अपने विरोध को लेकर सैंकड़ों बेरोजगार जेबीटी ने फिर से मंडी में एक रोष रैली निकाली और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव किया और इनके माध्यम से सरकार को अपना मांगपत्र भेजा।

बता दें कि राज्य सरकार ने जेबीटी/डीएलएड की बैचवाईज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल करने का निर्णय लिया है, जिसका यह विरोध कर रहे हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और अभी इस पर निर्णय आना बाकी है। कोर्ट से निर्णय आने से पहले ही सरकार जेबीटी की जो बैचवाईज भर्ती कर रही है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस ने एक दुकान में मारा छापा, पकड़ी 18,000 मिलीलीटर देशी शराब

उसमें बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल किया जा रहा है। जेबीटी/डीएलएड. प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के राज्य अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने गलत निर्णय लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद भी सरकार बीएड डिग्री धारकों को जबरन जेबीटी की भर्ती में शामिल कर रही है।

जबकि आरएंडपी रूल्स के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि जेबीटी/डीएलएड. की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारकों को शामिल न किया जाए। यदि सरकार अपने रवैये पर अड़ियल रहती है, तो फिर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।