देर रात टूटकर धराशायी हुआ पुल, ट्रक भी नदी में गिरा

The bridge collapsed late night, the truck also fell into the river

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर

जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल और हरिपुरधार तहसील को जिला मुख्यालय नाहन से जोड़ने वाला दनोई पुल पिछले कल देर रात को टूट गया है। और पुल के ऊपर से गुजर रहा ट्रक (truck) नदी में जा गिरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुल काफी पुराना हो चुका था।

इस पुल पर पिछले तीन दशक से चुने पत्थर से लदे भारी ट्रक और टिप्पर गुजर रहे थे। इस पुल की काफी समय से मुरम्मत भी नहीं हुई थी। और जब रात को पुल के ऊपर से ट्रक गुजर रहा था, तो पुल एकदम टूटकर नदी में जा गिरा। ट्रक गिरने से चालक को गंभीर चोटें (serious injuries) आई हैं। जबकि उसके साथी को हल्की चोटें लगी हैं।

यह भी पढ़ेंः विक्ट्री टनल के पास HRTC और पिकअप की टक्कर

पुलिस तथा जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला सिरमौर पुलिस ने नाहन से संगड़ाह और हरिपुरधार आने वाले यात्रियों (passengers) के लिए वाया कोटि धीमान खुड द्राबिल सड़क का प्रयोग करने का विकल्प दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।