पुलिस ने एक दुकान में मारा छापा, पकड़ी 18,000 मिलीलीटर देशी शराब

Police raided a shop, seized 18,000 ml of country liquor
पुलिस ने एक दुकान में मारा छापा, पकड़ी 18,000 मिलीलीटर देशी शराब

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा (Kangra) के नूरपुर के तहत पुलिस थाना नूरपुर की पंचायत कुलाहण में करनैल सिंह सुपुत्र रत्न सिंह निवासी गांव कुलाहण तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा की दुकान से 18,000 मिलीलीटर देशी शराब (Desi Sharab) बरामद हुई है। इस सन्दर्भ में अभियोग यह मामला धारा 39 (1ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना नूरपुर में किया गया है।

वहीं पुलिस थाना ज्वाली के गांव घाड़ जरोट में अश्वनी कुमार सुपुत्र प्रकाश चन्द निवासी गाँव व डाकघर घाड़ जरोट, तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की दुकान से 6,750 मिलीलीटर देशी शराब बरामद हुई है। इस सन्दर्भ में अभियोग यह मामला धारा 39(1ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है।

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के कुरूक्षेत्र में आरएस बाली की हुंकार, किया चुनाव प्रचार


यह जानकारी नूरपुर जिला पुलिस अभियोग अधीक्षक अशोक रत्न ने देते हुुए कहा कि नूरपुर जिला पुलिस अभियोग के तहत सभी थानों व पुलिस चौकियों ने जितने भी गांव व शहर आते ही सभी में अब अवैध शराव बेचने वालो के खिलाफ सख्ती से अकुंश लगाने जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।