मैं बेटे के रूप में लोगों की सेवा करुंगाः रणबीर सिंह निक्का

I will serve people as a son: Ranbir Singh Nikka
मैं बेटे के रूप में लोगों की सेवा करुंगाः रणबीर सिंह निक्का

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के नव निर्वाचित भाजपा विधायक रणबीर सिंह निक्का का इन्दौरा विधानसभा हल्के के गांव भदरोया में आर एस पठानिया के घर में नूरपुर जिला भाजपा संगठन के एक समारोह में एक समुदाय ने निक्का का भव्य स्वागत नूरपुर के विधायक बनने पर किया। ऩूरपुर जिला संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने इस अवसर निक्का की ऐतिहासिक जीत पर कहा कि रणबीर सिंह निक्का भाजपा के नूरपुर में एक ऐसे नेता है।

जिन्होने जनता के साथ तालमेल रखकर नूरपुर जिला भाजपा संगठन में भाजपा का नाम गौरवमय किया है। निक्का नूरपुर के नहीं अपितु इन्दौरा, फतेहपुर, ज्वाली हल्को में भाजपा के हर वर्कर की समस्याओं पर गौर करेंगे। मौजूदा लोगों को ऐसे वर्करों ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है, घबराने की कोई बात नहीं है। पहले हम दोस्त है फिर बिजनेसमैन है। उसके बाद राजनीति से जुडे हैं। निक्का भाजपा के मजबूत विधायक है।

यह भी पढ़ें : दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे हमीरपुर के खिलाड़ी

चाहे सरकार हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की हो लेकिन निक्का हर आम आदमी व हर बिजनेसमैन का ख्याल करेंगे। निक्का की जीत का सेहरा इन्दौरा विधान सभा हल्के के जिला परिषद् राहुल पठानिया को दिया गया। मौके पर मौजूदा लोगों ने इस जीत का सेहरा नूरपुर की जनता को भी दिया। जिन्होने निक्का पर विश्वास किया। मैं बेटे के रूप में लोगों की सेवा करुंगा तथा अपना वेतन नूरपुर की गरीब जनता में लगाऊंगा।

विधायक में नूरपुर की जनता का हूॅं। लेकिन मैंने लोगों से जो वायदे किया है, उन्हे पूरा करूंगा। उल्लेखनीय है कि नूरपुर के सिवाये इन्दौरा, फतेहपुर व ज्वाली हल्कों में भाजपा को हार गुटबाजी व भीतरघात के कारण मिली है। भदरोया गांव इन्दौरा विधान सभा हल्के में आता है। जहां भाजपा कैंडीडेट रीता धीमान की हार, पार्टी की गुटबाजी व पार्टी के भीतरघातों के कारण हुई। जिसका उदाहरण नूरपुर भाजपा विधायक निक्का की जीत पर आज भदरोया गांव के एक समारोह में देखा गया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।