क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इच्छी युवा क्लब रहा विजेता, मुनीष शर्मा पहुंचे मुख्य अतिथि

विजेता टीम को काथला युवा क्लब द्वारा 51 सौ राशि इनाम के तौर पर की गई भेंट

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

काथला युवा क्लब त्यारा द्वारा 23 दिवसीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। 23 दिवसीय चल रही इस क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। इस समापन अवसर पर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि के वहां पहुंचने पर काथला युवा क्लब के अध्यक्ष निखिल मेहरा व खिलाड़ियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

आज फाइनल मैच इच्छी युवा क्लब व कांगड़ा युवा क्लब के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने मैदान में अपना-अपना जौहर दिखाया। यह मैच काफी देर चलता रहा। फाइनल मैच में इच्छी युवा क्लब ने कांगड़ा युवा क्लब को हराकर जीत हासिल की। विजेता टीम को काथला युवा क्लब द्वारा 51 सौ राशि इनाम के तौर पर भेंट की गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश कैबिनेट के इन फैसलों पर लगी मुहर

क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुनीष शर्मा ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से टीम भावना का उदय होता है व सहयोग देने व सहयोग लेने का प्रशिक्षण खेलों से बखूबी आता है।

मुनीष शर्मा ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके अपने शारीरिक बल को बढ़ाएं और देश की सेवा करें। खेलकूद न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन की एकाग्रता को बढ़ाता है। खेलकूद में प्रतिस्पर्धा से ज्यादा प्रतिभागिता जरूरी है।

इस अवसर पर मुनीष शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजकों को 10 हजार राशि दी। साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही दो क्रिकेट किटे दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां यह खेलकूद प्रतियोगिताएं होती हैं उस मैदान को संवारने के लिए सरकार से बात की जाएगी। इस अवसर पर राजेश परियाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।