पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो एक लाख कर्मचारी करेंगे विधानसभा का घेराव

उज्जवल हिमाचल। चंबा

पुरानी पेंशन बहाली के लिए जारी कर्मचारियों का संघर्ष अब उग्र रूप धारण करने वाला है। कर्मचारियों ने सरकार को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि फरवरी माह में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार की ओर से कोई कदम न उठाया गया तो 3 मार्च को एक लाख से अधिक कर्मचारी शिमला पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। बुधवार को जिला मुख्यालय चम्बा में नई पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ इकाई चम्बा की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल ने की।

इस दौरान सुनील जरयाल ने कहा कि लंबे समय से संघर्ष कर रहे कर्मचारी अब प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए पहले काफी समय दिया जा चुका है। पुरानी पेंशन के लिए मंडी से शिमला तक पैदल पथ यात्रा निकाली जाएगी और फिर विधानसभा पहुंचकर बगजट सत्र के दौरान सरकार को घेराव किया जाएगा।

इस दौरान शिमला में प्रदेश भर से एक लाख से अधिक कर्मचारी एकत्रित होंगे। उन्होंने कहा कि महासंघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन सरकार के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अगले सत्र के दौरान सरकार का घेराव कर सरकार को झुकने के लिए मजबूर किया जाएगा। सभी कर्मचारी शिमला में तब तक डटे रहेंगे, जब तक पुरानी पेंशन योजना की बहाली की अधिसूचना सरकार की ओर से जारी नहीं की जाती। इस दौरान महासंघ के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।