अवैध रेहड़ी-फहड़ी लगाने वालों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्यवाही

मंडी शहर की मार्केट में सामान बाहर लगाने पर समान होगा जब्त

Illegal street vendors are not well now, strict action will be taken
नगर निगम इस बारे में शहर में कर रही दुकानदारों को जागरूक
उज्जवल हिमाचल। मंडी

नगर निगम मंडी में अवैध रूप से रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों और अपनी दुकानों के बाहर सामान सजाने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा इसे लेकर नगर निगम ने अभियान तेज कर दिया। जिसके तहत शहर में नगर निगम के द्वारा अनाधिकृत रेहड़ी फहड़ी वालों और अपनी दुकानों के बाहर पैदल रास्ते में सामान सजाने वालों को माइक के माध्यम से सूचना दी जा रही है। इसके बाद निगम ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करेगी और ऐसे दुकानदारों के सामान को भी निगम द्वारा जब्त कर दिया जाएगा।

नगर निगम मंडी के आयुक्त एचएस राणा ने बताया कि फिलहाल नगर निगम के कर्मचारी शहर में माइक लेकर दुकानों से बाहर सामान न रखने व अनाधिकृत जगह पर रेहड़ियां न लगाने की अपील कर रहे हैं, अगर उसके बावजूद भी लोग नहीं मानते हैं तो फिर नगर निगम ऐसे रेहड़ी धारकों का सामान जब्त कर सख्त कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ लोगों पर कार्यवाही भी की गई है।

यह भी पढ़ें : प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नई ऊर्जा का संचार: डॉ गुलशन कुमार

राणा ने बताया कि शहर के प्रबुद्ध लोगों की शिकायतों के चलते अब वाले समय में ऐसे दुकानदारों और रेहड़ी वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के साथ उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगर निगम मंडी के कर्मचारियों ने शहर के चौहट्टा, सेरी मंच, आईटीआई पुल में माइक के माध्यम से आगाह कर दिया है और फुटपाथों व अनधिकृत जगहों पर अपना सामान सजाए लोगों को आदेशों का पालन करने का आग्रह किया।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।