युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ की नौकरी देने के नाम पर सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा!

प्रदेश में कई बार पेपर लिक हुए और पेपर करवाने के नाम पर भाई भतीजावाद चलता रहा।

In the name of giving two crore jobs to the youth every year, the government cheated the youth!
युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ की नौकरी देने के नाम पर सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा!

मंडीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता को लुभाने में जुट गई है। इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस सुंदरनगर द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की और विशेष अतिथि के रुप में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सह सचिव योगेश हांडा व युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों परिवारों ने भाजपा का छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।

सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार पर जुबानी हमला करते हुए हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया। सोहन लाल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छल किया है और प्रदेश में कई बार पेपर लिक हुए और पेपर करवाने के नाम पर भाई भतीजावाद चलता रहा। अपने लोगों को पास करवाने के लिए परीक्षा में नकल करवाई गई और कई लोगों ने तो घर में बैठकर ही पेपर दिए।

वही उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी।सोहन लाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी नींद से जगना चाहिए। हिमाचल प्रदेश सहित देश में हर जगह कांग्रेस दिखाई दे रही है। उनका अब भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नींद नहीं खुलती तो चुनावों में हार के बाद नींद जरूर खुलेगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।