श्री चामुंडा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। योल

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर में 13 अप्रैल‌ को चैत्र नवरात्र का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना तथा कलश स्थापना के साथ होगा । जिसमें 31 विद्धान पंडित और 10 संस्कृत महाविद्यालय के प्रशिक्षु शास्त्री शतचंडी पाठ, रुद्राभिषेक, रामायण पाठ, चामुंडा बीज मंत्र, गायत्री जाप करेंगे। चैत्र नवरात्र के दौरान मंदिर में 40 पुलिस जवान ओर 20 होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।

बिजली, पानी, सफाई का जिम्मा संबंधित विभागों को सौंपा गया है। इसी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, मंदिर अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं कोविड-19 के निर्धारित नियमों के तहत ही की जाएगी। श्रद्धालुओं से शारीरिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित
करवाई जाएगी।