भारत-पाकिस्तान सीरीज एशेज से ज्यादा थी लोकप्रिय : इंजमाम उल हक

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। तमाम क्रिकेट फैन इन दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले की एक-एक गेंद की लुत्फ उठाना पसंद करते हैं। अब से कुछ साल पहले यह दोनों टीमें के बीच काफी क्रिकेट खेली जाती थी। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से अब यह दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में भी एक दूसरे से भिड़ती हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने उन दिनों को याद किया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच आए दिन क्रिकेट मैच खेले जाते थे। इंजमाम ने दावा किया कि भारत-पाकिस्तान सीरीज को एशेज से ज्यादा फॉलो किया जाता था। स्पोट्र्स स्टार के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान की सीरीज को एशेज से ज्यादा फॉलो किया जाता था। एशेज के हर एक पल को लोग काफी एंजॉय करते हैं। गेम और खिलाडिय़ों के नजरिए से, यह महत्वपूर्ण है कि भारत-पाकिस्तान के बीच में एशिया कप और बाइलेटरल सीरीज खेली जानी चाहिए। हर तरह का कॉम्पिटिशन जरूरी है। हमारे समय में एशिया कप में टॉप टीमें भिड़ती थीं। जितना ज्यादा आप उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलते हैं, उतना ही आपकी स्किल्स विकसित होते हैं। इंजमाम ने आगे कहा कि उदाहरण के तौर पर अगर भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट खेली जाएगी, तो प्लेयर काफी उत्सुक होंगे और अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे, क्योंकि वह इसकी अहमियत और इन मैचों की इंटेनसिटी को समझते हैं। इससे सिर्फ खिलाड़ी को आगे बढने में मदद नहीं मिलेगी, बल्कि इससे फैन्स भी उनकी सराहना करेंगे। मेरे हिसाब से यह टूर्नामेंटों को होना जरूरी है। इंजमाम की कप्तानी में भारत और पाकिस्तान के बीच कई यादगार मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार बाइलेटरल सीरीज 2012-13 में खेली गई थी।