भारतीय संस्कृति सबसे महान संस्कृतिः डॉ. मोनिका

उज्जवल हिमाचल। राजोल

आज ज्ञान ज्योती शिक्षा महाविद्याालय राजोल में सेंट्रल युनिवर्सिटी की सहायक प्रवक्ता और वी टेक मॉस कम्युनिकेशन डॉ. मोनिका ने सामाजिक समरसता के उपर गैस्ट लेक्चर दिया। सामाजिक समरसता पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने उत्कृष्ट कार्य किये है। समाज में सभी वर्ग एक समान हो छुआछुत आदि को समाप्त करने का भरसक प्रयास किया। डॉ. मोनिका ने बताया कि भारतीय संस्कृति सबसे महान संस्कृति है और इसको आगे व-सजोने के लिए युवाओं को अपना भरपूर योगदान देना चाहिए भारतीय संस्कृति को आज के समय में कुछ ऐसी शक्तियां है जो आघात पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हिमाचली लोक गायक संदीप कपूर का ‘मनां दियां लगियां कुंण जांणदा’ गाना रिलीज

भारतीय संस्कृति को बचाने के लिऐ समाज को एकजुट होने की बात डॉ. मोनिका ने की। इस गेस्ट लेक्चर में महाविद्याालय राजोल की प्राचार्या विजेयता चौधरी के साथ कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। गेस्ट लेक्चर के अंत में प्राचार्या विजेयता चौधरी ने उनको समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनका इस गेस्ट लेक्चर के लिए धन्यावाद किया।

ब्यूरो रिपोर्ट राजोल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।