केयर 4 यू हेल्थकेयर मरांडा में शुरू हुआ दो दिवसीय ह्रदय एवं सामान्य रोगों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Two day free medical camp for heart and common diseases started at Care 4 U Healthcare Maranda
केयर 4 यू हेल्थकेयर मरांडा में शुरू हुआ दो दिवसीय ह्रदय एवं सामान्य रोगों का निःशुल्क चिकित्सा शिविर

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
मरांडा में केयर 4 यू हेल्थकेयर संस्थान में हृदय एवं सामान्य रोगों के मरीजों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत आज डॉक्टर आदर्श भार्गव द्वारा की गयी। जिसमें हृदय रोगों एवं सामान्य रोगों से जुड़े मरीजों का ईलाज सस्ते व उचित दाम में किया जा रहा है।

इस कैम्प में PFT, शुगर, BP, ECG टेस्ट निःशुल्क किये जा रहे है एवं 2D -ECHO व TMT टेस्ट में भी 50% की छूट मरीजो को दी जा रही है जिसका लाभ मरीज इस पूरे महीने ले सकते है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलःमुख्यमंत्री सुक्खू ने कांगडा के वरिष्ठ नेताओं के साथ की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं

इस कैम्प के उद्देश्य पर डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से लोगों को दिल की दिक्कतें दोबारा से बढ़ने लगी है और अधिकांश जगह लोगों के पास आज भी संसाधनो की कमी है और इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा कि पहले हमने इस कैम्प को 2 दिन के लिए रखा था लेकिन आज मरीजों के रिस्पांस को देखते हुए अब इस कैम्प को 1 महीने बढ़ाने का निर्णय उन्होंने किया है जिसमे 2D-ECHO व TMT में 50% की छूट व ECG ,SUGAR, PFT जैसे अन्य टेस्ट मुफ्त किये जाएंगे।

इसमें PFT टेस्ट के लिए किसी भी डॉक्टर का परामर्श अनिवार्य है उसी के बाद ये टेस्ट CARE 4 YOU HEALTHCARE में ये टेस्ट 1 महीने के लिए मुफ्त किया जाएगा । इस कैम्प के मौके पर केयर 4 यू हेल्थकेयर की टीम से डॉ. आदर्श भार्गव ,डॉ. अमितेश मेहरा ,पैरा मेडिकल स्टाफ से अर्जुन बड़वाल, राजीव राणा आदि अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।