अरुण पठानिया। रैहन
बीडीओ फतेहपुर ज्ञान प्यारी ने पंचायत सचिव रविंद्र गुलेरिया व तकनीकी सहायक व बार्ड मेंबरों के साथ पंचायत रैहन के विभिन्न वार्डों का दौरा किया और बाहर से आए लोगों को 28 दिनों तक अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी। साथ ही उन्हें सरकार-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने
को कहा।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
उन्होंने पंचायत रैहन में वार्ड-1 से इस कार्यवाही को शूरू किया और बाद में पंचायत के अन्य वॉर्डों में भी जाकर बाहर से आए लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 28 दिन की अवधि को घर मे रह कर पूरा करने को कहा। इस बारे बीडीओ फतेहपुर ज्ञान प्यारी ने कहा कि पंचायत रैहन में लगभग 26 लोग बाहरी राज्यों से आए हैं और उन्होंने आज उन लोगों के घर-घर जाकर सरकार के नियमों बारे अवगत करवाया है और उन्हें 28 दिनों तक घर पर रहने की हिदायत दी है।