Home congress 24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

24 से 30 अक्तूबर तक मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

कुल्लू जिला में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। दशहरे पर्व को आकर्षक बनाने के लिए विश्वभर से 18 से 20 देश के सांस्कृतिक दल बुलाए गए हैं जोकि कुल्लू दशहरा में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। देव समागम के इस महोत्सव को लेकर शिमला में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित अफसर मौजूद रहे। इस दौरान कुल्लू दशहरे का ”कर्टन रेजर“ भी जारी किया गया।

कहा-पर्यटक प्रदेश में बिना डर के घूमने आ सकते हैं

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा की आपदा से हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें कुल्लू जिला में भी ज्यादा नुकसान हुआ है। आपदा से पर्यटन क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुल्लू दशहरा पर्यटन को वापिस पटरी पर लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा क्योंकि प्रदेश आपदा से उभर चुका है। पर्यटक अब कुल्लू सहित प्रदेश में बिना डर के घूमने के लिए आ सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

%d bloggers like this: