नशे का बढ़ता प्रचलन अंतर्राष्ट्रीय साजिश: जितेंद्र सिंह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा के कार्यकर्ताओं ने नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को दिया ज्ञापन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समाजहित और छात्रहित  में कार्य करती आई है। विद्यार्थी परिषद ने समय-समय पर प्रशासन को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया है व उसके निवारण में भी अपना मत दिया है। हम देखते हैं वर्तमान समय में कितनी तेजी से नशे का प्रभाव पूरे हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा है अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत भारतीय युवा को नशीले पदार्थों के सेवन के द्वारा अंदर से खोखला किया जा रहा है जोकि पूरे समाज के लिए चिंतनीय विषय है।

जहां आज हमारा देश G-20 की अध्यक्षता एवं विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है और विश्व पटल पर अपना नाम स्थापित कर रहा है, लेकिन भारत के बढ़ते इसी नाम को लेकर दुश्मन देश कई साजिशे रच रहे हैं, नशे का बढ़ता प्रचलन भी उन साजिशों में से एक है पहले हम देख सकते है पाकिस्तान के साथ लगते पंजाब प्रांत के सीमावर्ती जिलों में चिट्टे जैसे नशे का प्रचलन बढ़ा था और पंजाब नशे की चपेट में आया था अब पंजाब प्रांत के साथ लगते हिमाचल प्रदेश के जिलों में भी चिट्टे जैसे नशीले पदार्थों का प्रचलन बढ़ रहा है, जोकि पूरी देवभूमि के लिए गंभीर विषय बना हुआ है।

हिमाचल पर्यटक नगरी होने के कारण हर साल लाखों पर्यटक हिमाचल घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटकों की आड़ में नशा माफिया नशे का कारोबार प्रदेश में कर रहा है। इसलिए विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से मांग की है की आने वाले समय में जिला कांगड़ा की अन्य प्रदेशों के साथ लगने वाली सीमाओं पर अधिक पुलिस तैनाती और चेकिंग बढ़ाई जाए। क्योंकि हम देखते है जिला कांगड़ा में भी हर दिन नशे की बड़ी-बड़ी खेपों के साथ लोगों को पकड़ा जा रहा है। इसी संदर्भ में विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को नशे के सौदागरों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हेतु ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें: नूरपुर में अंडर 19 जोनल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

जिला संयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा आए दिन हम देख सकते हैं किस तरह देवभूमि हिमाचल प्रदेश में नशे के सौदागरों द्वारा नशे का जाल पूरे प्रदेश में बिछाया गया है साथ ही जिला कांगड़ा में भी नशे का सौदागर पैर पसार चुका है, युवा वर्ग प्रमुख रूप से इसकी चपेट में आ रहा है जो कि पूरे समाज के लिए चिंतनीय विषय है। चिट्टे जैसे नशीले पदार्थ का जिला कांगड़ा में आए दिन सुर्खियों में आना पूरे समाज के लिए गंभीर विषय बन चुका है। आए दिन कहीं ना कहीं नशे के तस्कर बड़ी-बड़ी खेपों के साथ पकड़े जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय साजिश के अंतर्गत भारतीय समाज को अंदर से खोखला करने का काम यह नशा तस्कर कर रहे हैं।

इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा के कार्यकर्ताओं ने आज नशे से संबंधित अनेक विषयों को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास मिले और इन समस्याओं से अवगत करवाया और अपने सुझाव भी इस नशे की रोकथाम के लिए दिए। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने आश्वासन देते हुए कहा आने वाले समय में बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा और उचित कार्यवाही नशा माफियों पर की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें