जल रक्षक बोले मांगे ना मांनी तो उतरेंगे सड़कों पर

उज्ज्वल हिमाचल । कांगड़ा
रविवार को नगर परिषद में जल रक्षक संघ कांगड़ा की बैठक आयोजित की गई। बैठक संरक्षक संघ कांगड़ा के जिला अध्यक्ष सनी कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में उन्होंने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की। संरक्षक संघ के अध्यक्ष सनी कुमार ने कहा कि सरकार उनसे दोहरा व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा जब-जब सरकार को हमारी जरूरत पड़ी है तब-तब हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं, लेकिन न जाने सरकार अब हमारे बारे में क्यों नहीं सोच रही।

उन्होंने कहा कि सरकार ने तो कैबिनेट बैठकों में जल रक्षकों का नाम लेना भी उचित नहीं समझा। जिससे हमारा दिल आघात हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार विपक्ष में थी तो उन्होंने वादा किया था कि जल रक्षकों को नियमित करने की अवधि 12 साल से कम कर दी जाएगी, लेकिन सरकार अपने वादे से मुकर रही है जो हम बर्दाश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हम कई बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने हमें शिवाय आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया है।

यह भी पढ़ेंः नशे का बढ़ता प्रचलन अंतर्राष्ट्रीय साजिश: जितेंद्र सिंह

उन्होंने कहा कि हमारा विभाग उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अधीन आता है तो हमारा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह है कि हमारी नियमित अवधि को कम किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द हमारी मांगों को नहीं मांगा तो हम टूल डाउन हड़ताल करेंगे, साथ ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर भी उतरेंगे और भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी तक दे दी की जब यहां पर विधानसभा सत्र होगा तो प्रदेश भर के जल रक्षकों द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

सनी कुमार ने कहा कि कुछ जल रक्षकों की आयु सीमा भी पूरी होने वाली है तो उनको कब नियमित किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक राम, गिरधारी, लकी कुमार, रमन कुमार, कविराज, मनीष कुमार, अजय कुमार, मनीष, अंकित, अनिल कुमार, सुनील दत्त, शम्मी, नवदीप, सनी कुमार, अनीश कुमार, कपिल देव, सपन कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार, मूलराज सहित अन्य जल रक्षक उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट  कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें