एसएमसी अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

एसएमसी अध्यापकों ने सरकार को 30 सितंबर तक का अल्टिमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके लिए पॉलिसी का निर्माण नहीं करती है तो 2500 से ज्यादा अध्यापक सड़कों पर उतरेंगे। एसएमसी अध्यापकों ने आरोप लगाया है कि वह 2012 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन नीति न बनने के कारण अलग अलग सरकारों में उनका शोषण हो रहा हैं।

यह भी पढ़ेंः अविश्वास प्रस्ताव के चलते पंचायत समिति अध्यक्ष टुटू का पद रिक्त : डीसी

एसएमसी अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने शिमला में प्रेस वार्ता में बताया कि पीटीए, पीएटी, पीएआरए पीरियड आधार पर लगे शिक्षको को कम अंतराल में ही नियमित किया जा चुका है जबकि एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने की कोई पॉलिसी नही बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 30 सितंबर तक एसएमसी अध्यापकों के लिए नियमित पॉलिसी लेकर आए अन्यथा मजबूरन अपने परिवार सहित सत्याग्रह आंदोलन धरना प्रदर्शन पैन डाउन स्ट्राइक पर जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें