शहर में नहीं है पार्किंग की व्यवस्था, लोगों को झेलने पड़ रही मुसीबतें

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
नादौन शहर में पार्किंग की भयंकर समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा प्रयास आरंभ कर दिया गया है। पता चला है कि नादौन ज्वालामुखी मार्ग किनारे पेट्रोल पंप के निकट की एक भूमि पर पार्किंग बनाने पर विचार किया जा रहा है। गत भाजपा सरकार के समय इस स्थल पर पर्यटन विभाग द्वारा एक होटल बनाने की योजना थी। परंतु वर्तमान सरकार के समय अब बड़े पांच सितारा होटल की योजना बनाई गई है, जिसके लिए शहीद रविंद्र द्वार के निकट भूमि का चयन किया जा चुका है।

अब पेट्रोल पंप के निकट स्थित भूमि पर बड़ी पार्किंग बनाने की योजना पर गहन विचार चल रहा है। यदि यह योजना सिरे चढ़ती है तो शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। शहर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को शहर में पहुंचकर अपने वाहन खड़े करने के लिए सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है। वहीं शहर वासियों को भी पार्किंग ना होने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ेंः शक्तिपीठ नैना देवी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लोग गलियों में जैसे-तैसे अपने वाहन खड़े करने को मजबूर हैं। इस संबंध में एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल ने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था के लिए उचित भूमि की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार भूमि का चयन होते ही इस योजना पर कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

संवाददाताः एम सी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें