सिक्योरिटी सुपरवाइजर एवं गार्ड्स के इंटरव्यू 25 और 27 को

Interview of security supervisor and guards on 25 and 27

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

मैसर्स सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड बिलासपुर सिक्योरिटी सुपरवाइजरों और गार्ड्स के 100 पदों के लिए 25 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय नादौन और 27 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढे दस बजे साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए केवल 21 से 37 वर्ष तक के दसवीं पास पुरुष पात्र होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को साढे बारह हजार से सोलह हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है। यदि किसी अभ्यर्थी को उसके मोबाइल नंबर पर सूचना नहीं मिली हो और वह उपरोक्त योग्यता रखता हो तथा उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत हो तो वह भी हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र और अपने मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकता है।

यह भी पढ़ेंः ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश के कारण बागवानों को हुआ नुकसान

सुधा सूद ने इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया है कि वे पूर्ण तैयारी के साथ साक्षात्कार में भाग लें तथा अपने साथ दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, हिमाचली बोनाफाइड तथा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ उपरोक्त तिथियों को साक्षात्कार के लिए प्रातः साढे दस बजे उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।