सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में बिना मास्क लोगों के काटे जाए चालान : एसडीएम

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में मन्दिर खुलने से श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गयी है, ऐसे में कई लोग व श्रद्धालु बेखौफ व बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं और कहीं न कहीं महामारी की तीसरी लहर को न्यौता दिया जा रहा है। अब ज्वालामुखी क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगों से सख्ती से पेश आया जाएगा। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने नियमों की पालना के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना हो सके और महामारी से भी सभी को बचाया जा सके।

एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने बताया कि ज्वालाजी मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं की आवाजाही भी बढ़ गयी है और मन्दिर अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी श्रद्धालु बिना मास्क मन्दिर में प्रवेश नही करेगा। मन्दिर में सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही मन्दिर बाजार क्षेत्र व सार्वजनिक स्थलों पर अगर नियमों का पालन नही हो रहा और लोग मास्क नही लगा रहे तो थाना प्रभारी चालान काटे ताकि नियमों की पालना हो सके और कोरोना महामारी से भी बचाब रहे।