घुमारवीं के इशांत जसवाल का UPSC परीक्षा में 80 वां रैंक, पहले ही प्रयास में पाई सफलता

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बिलासपुर जिले के घुमारवीं से सम्बंध रखने वाले ईशांत जसवाल ने UPSC परीक्षा में 80वा रैंक लेकर न केवल बिलासपुर बल्कि हिमाचल प्रदेश की भी देश भर मे साख बढ़ाई है। गौर करने वाली बात है कि ईशांत ने ये बेहद कठिन परीक्षा पहले ही प्रयास में पास की है और टॉप 100 में जगह बनाई है जो एक बड़ी उपलब्धि है।

इशांत ने घुमारवीं के एक छोटे से गांव पडयालग को सुर्खियों में ला दिया है.। एक खास बात और इशांत की शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल बाड़ी छज्जोली से हुई है। जो ये साबित करता है आप पढ़े कहीं से भी हो लेकिन कामयाबी के प्रति आपका जज्बा और मेहनत कम न हो तो सफलता पाई जा सकती है।

NIT हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने वाले इशांत ने नोयडा में नौकरी भी की लेकिन दिल मे अरमान UPSC का था तो नौकरी त्याग दी जिसका नतीजा आपके सामने है।

इशांत जसवाल ने अपनी सफलता का सारा क्रेडिट अपने पिता और माता को दिया है। इस बड़ी सफलता के लिए इशांत को हार्दिक बधाई जिन्होंने बिलासपुर और हिमाचल को गौरवान्वित किया है।