सड़क दुर्घटना में घायल इजरायल नागरिक को किया गया एयरलिफ्ट

Israeli civilian injured in road accident was airlifted
विदेशी को निजी अस्पताल के लिए एअरलिफ्ट कर दिया गया है

कुल्लूः जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर मैदान में सड़क हादसे में घायल हुए इजरायल के नागरिक को चंडीगढ़ के लिए एअरलिफ्ट किया गया। वहीं, अब चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में घायल विदेशी का इलाज किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल का रहने वाला नागरिक एलड कारेश उम्र 26 बीते दिनों चंडीगढ़ मनाली फोरलेन पर बने बनाला के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था।

विदेशी नागरिक बाइक में सवार होकर बनाला की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बनाला के पास उसकी बाइक एक जीप से टकरा गई। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने उसे इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन विदेशी की हालत में कोई सुधार नहीं आया।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ाः कामवाली ने चुराई लाखों की नगदी, गिरफ्तार

जिसके चलते जिला प्रशासन के द्वारा इजराइल दूतावास को सूचित किया गया। इजरायल के दूतावास के माध्यम से घायल के परिजनों को सूचित किया गया और परिजनों की अनुमति के बाद उसे एयरलिफ्ट करने का भी प्रावधान किया गया। जिसके चलते सोमवार को ढालपुर मैदान में एक निजी कंपनी के चॉपर के माध्यम से घायल को चंडीगढ़ के निजी अस्पताल ले जाया गया।

जहां उसका इलाज किया जाएगा। कुल्लू अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि विदेशी को निजी अस्पताल के लिए एअरलिफ्ट कर दिया गया है जहां पर अब उसका इलाज किया जाएगा।

ब्यूरोः कुल्लू।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।