रात में खाना ना मिलने पर भड़का टूरिस्ट, जाने से मारने की दी धमकी

Tourist furious for not getting food at night, threatened to kill him
रात में खाना ना मिलने पर भड़का टूरिस्ट, जान से मारने की दी धमकी

शिमला:- राजधानी शिमला में बीती रात को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक टूरिस्ट ने हवा में फायरिंग कर दी। यही नहीं उसने खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया और वेटर को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने होटल मालिक के शिकायत के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक Q-CAFE मालिक मुकेश मल्होत्रा ​​ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके होटल में रुके एक टूरिस्ट ने रात में होटल में अपनी पिस्टल से दो राउंड फायरिंग की और खुद को पिस्टल के साथ कमरे में बंद कर लिया। इसका जब पता किया गया तो उसका नाम विश्वनाथ बताया गया।

पढ़ें यह खबरः- कुलपति का आह्वान प्रभावी तरीके से प्रतिक्रिया दें, जनता में न हो दहशत 

शिकायतकर्ता का कहना है कि बीती आधी रात 2 बजे विश्वनाथ ने वेटर केदार सिंह से खाने-पीने का सामान लाने को कहा। जिस पर वेटर केदार सिंह ने उस समय ये चीजें लाने से मना कर दिया। जिस पर विश्वनाथ ने अपने हथियार से दो राउंड हवा में फायरिंग की और केदार को जान से मारने की धमकी दी। गनीमत यह रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

मामले की जांच एसएचओ विकास शर्मा कर रहे हैं। शिकायत पर छोटा शिमला में केस FIR नंबर 79/22 यू/एस, IPC की धारा 336, 506 और 25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सकती है।
शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।