आईटीआई सुंदरनगर में कैंपस इंटरव्यू 23 काे

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में एचआरवीएस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात के लिए 23 मार्च को कैंपस इंटरव्यू होगा। आईटीआई के प्रधानाचार्य विजय चौधरी ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले आईटीआई उत्तीर्ण प्रतिभागी के 60 फीसद और दसवीं में 50 फीसद अंक होने अनिवार्य हैं। प्रतिभागी की उम्र 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। इंटरव्यू में 2015 से 2020 के आईटीआई पास आउट विद्यार्थी परीक्षा में बैठ सकते हैं।

कंपनी में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल व डाइ मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओए ऑटोमोबाइल, ट्रेक्टर मैकेनिक और पेंटर के पद भरे जाएंगे। इंटरव्यू में केवल पुरुष परीक्षार्थी ही भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने परीक्षा प्रमाणपत्र के साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।