जयसिंहपुर की दीक्षा बनेगी डॉक्टर

प्रवीण मिश्रा। जयसिंहपुर
जयसिंहपुर उपमंडल के तहत लोअर लंबागांव की दीक्षा शर्मा ने नीट की परीक्षा पास कर अपने गांव और अपना नाम रोशन किया है। दीक्षा अब अपनी मेडिकल की पढ़ाई टांडा मेडिकल कॉलेज से पूरी करेगी। दीक्षा के पिता सुरजीत शर्मा जीतू जयसिंहपुर बाजार में सब्जी की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। दीक्षा ने छठी से आठवीं तक की अपनी पढ़ाई डीएवी लंबागांव व उसके बाद नौवीं से जमा दो तक की पढ़ाई राजकीय बीके पब्लिक स्कूल जयसिंहपुर से पूरी की। जमा दो के बाद दीक्षा ने चंडीगढ़ में एक साल तक नीट की कोचिंग भी ली।

दीक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता को देते हुए बताया कि शिक्षकों ओर माता-पिता के मार्गदर्शन में ही उसने सफलता पाई है। दीक्षा का कहना है कि अगर आप मन में ठान लें और भरपूर मेहनत करें तो सफलता हमेशा आपके चरण चूमेगी। दीक्षा का कहना है कि अगर आप मन में ठान लें और भरपूर मेहनत करें तो सफलता हमेशा आपके चरण चूमेगी। दीक्षा का कहना है कि डॉक्टर बन ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सेवा करना ही उसकी प्राथमिकता रहेगी।