जयराम ठाकुर बोले- इस बार का शीतकालीन सत्र होगा हंगामा और संघर्ष पूर्ण

Jairam Thakur said - this time's winter session will be full of ruckus and struggle
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैजनाथ में की प्रेस वार्ता
उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

विधानसभा का प्रथम शीतकालीन सत्र इस बार हंगामा पूर्ण तथा संघर्ष पूर्ण रहेगा। प्रदेश की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज बैजनाथ के विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा के पहले सत्र में सर कार के साथ दो-दो हाथ होंगे। इस मौके पर उन्होंने कहा की सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें : IPS साजू राम राणा का हार्ट अटैक से हुआ निधन

उन्होंने कहा की आज से पहले किसी भी सरकार ने इतने बड़े स्तर पर संस्थानों को बंद नहीं किया। उन्होंने कहा कि इन सारी चीजों को लेकर कर भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार के बनने के बाद मात्र 10 दिन में जनता सड़कों पर उतर आई और विरोध प्रदर्शन किए। इससे बड़ी शर्मनाक बात इस सरकार की और क्या हो सकती है। जो इतिहास में पहली बार घटित हुई।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की यह संघर्ष का दौर रहेगा। चुनावों में हार जीत चलती रहती है, उन्हें संयम से काम लेना चाहिए और यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। इससे पहले मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक मुल्खराज प्रेमी की अगुवाई में उनका जोरदार स्वागत किया।

संवाददाता : ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।