बैजनाथ में लंबित पड़े कार्यों को जल्द किया जाएगा पूराः किशोरी लाल

Pending works in Baijnath will be completed soon: Kishori Lal
बैजनाथ में लंबित पड़े कार्यों को जल्द किया जाएगा पूराः किशोरी लाल

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में विकास का ढिंढोरा पीटने वालों का यह हाल है कि नगर पंचायत में सिवरेज के लिए मात्र 12 लाख उपलब्ध करवा पाए। जबकि मैंने अपने कार्यकाल में 50 लाख उपलब्ध करवाए थे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और बैजनाथ में विकास पर जो ग्रहण लगा है, उसे हटाने के लिए शीघ्रता से विकास कार्यों को दोबारा से प्रारंभ किया जाएगा।

विधायक किशोरी लाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि खीर गंगा घाट का वर्तमान स्वरूप पुरानी कांग्रेस सरकार की देन है और लगातार बिनवा नदी में बाढ़ के कारण यहां पर हमेशा नुकसान होता है। इसलिए अब निर्णय लिया जा रहा है कि खीर घाट गंगा घाट को बिनवा नदी के बीच में स्थित टापू पर बनाया जाए।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने कोरोना के मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि बैजनाथ में सरकारी महाविद्यालय में जल्द ही 4 विषयों की स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। किशोरी लाल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में तकनीकी सहायकों के असहयोग के कारण विकास कार्य लंबित पड़े हैं और जल्द ही खंड विकास अधिकारी के साथ समस्त पंचायत प्रधानों की बैठक बुलाई जाएगी और इन विकास कार्यों को तेजी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला के अधीन प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियों को आवास बनाने के लिए सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की हर घर में जल योजना को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक गांव में पेयजल स्त्रोतों को फिर से निकाला जाएगा, जिससे सभी घरों में पानी की आपूर्ति सुचारू हो सके।

किशोरी लाल ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र को तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में अव्वल बनाना उनका प्राथमिक लक्ष्य रहेगा और क्षेत्र की समस्याओं को प्रदेश सरकार के सम्मुख रखकर उनको हल करने के प्रयास किए जाएंगे।

संवाददाताः ब्यूरो बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।