पालमपुर में मौलीचक पंचायत प्रधान ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन

Maulichak Panchayat Pradhan Laxmi Devi left Congress along with her supporters and joined BJP
मौलीचक पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी अपने समर्थकों सहित कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल

पालमपुर : वीरवार सुबह पालमपुर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए मौलीचक पंचायत प्रधान लक्ष्मी देवी ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा का दामन थामने के उपरांत लक्ष्मी देवी ने कहा कि भाजपा कार्यकाल में और विशेषकर वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने जिस तरह हमारी पंचायत के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, उससे प्रभावित होकर आज हमने कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया।

पंचायत प्रधान ने कहा कि पिछले 2 सालों के अंदर भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने मौलीचक मैदान के लिए 10 लाख रुपए, मौलीचक श्मशान घाट के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए, विकास में जन सहयोग के अंतर्गत 220 सोलर लाइटें, वार्ड नंबर 4 में सड़क निर्माण हेतु 1 लाख रुपए स्वीकृत करवाने और 4 महिला मंडलों को 1000 लीटर की एक-एक टंकी और 10-10 गद्दे व भजन कीर्तन का समान, दो युवा क्लबों के लिए क्रिकेट और बॉलीबॉल किटें, दो सलून किटें, इसके साथ-साथ बिजली, पानी और सड़क की अनेक समस्याओं को निश्चित समय में पूरा करने की कार्यशैली से प्रभावित होकर हम त्रिलोक कपूर के साथ जुड़ रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने मौलीचक प्रधान लक्ष्मी देवी और उनके समर्थकों को पार्टी का पटका डाल कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें : बाबा वेंगा की सच होती भविष्याणियों ने फैलाया खौफ

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के विकास के लिए हर दृष्टि से कोई न कोई लाभ देने का काम किया है। जिसके परिणाम स्वरूप पूरा देश नरेंद्र भाई मोदी जी के साथ तेजी के साथ खड़ा होता दिखाई दे रहा है। यही नहीं जिस प्रकार से पिछले दिनों चार राज्यों के चुनाव में जिस जनादेश के साथ भाजपा शासित सरकारें रिपीट हुई हैं उसी तरह हिमाचल प्रदेश के जनता ने भी जयराम सरकार को पुण: सत्ता में लाने के लिए संकल्प ले लिया है।

कपूर कहा कि आज प्रदेश की जयराम ठाकुर जी की सरकार द्वारा जनमंच, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, हिम केयर और ग्रहणी योजना, के साथ महिलाओं को 50% बस यात्रा की सुविधा, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ, 125 यूनिट बिजली माफ करने के साथ-साथ सामाजिक पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से कम करके 60 वर्ष करने जैसे लिए गए निर्णयों से जयराम सरकार गरीबों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।

संवाददाता : ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।