फायर ब्रिगेड ने एक बार बुझाई आग, उनके जाते ही फिर सुलग उठा लकड़ियों का ढेर

आगजनी में लाखों की लकड़ी जलकर राख
उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जीहण पंचायत के बढ़ेत्तर गांव में कारपोरेशन द्वारा बनाए गए लकड़ी के स्टोर में सोमवार देर रात अचानक आग लग जाने से लाखों की लकड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। जैसे ही इस घटना की सूचना पंचायत के उपप्रधान मनोज कुमार को मिली वैसे ही उन्होंने तुरंत अग्निशमन केंद्र हमीरपुर को सूचित किया।

सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौका पर आकर आग पर काबू पाया परंतु उनके जाने के बाद अचानक एक बार फिर से लकड़ी के ढेर में आग लग गई और दोबारा अग्निशमन केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और दूसरी बार आग बुझाने में कामयाब रही। पता चला है कि धौलासिद्ध परियोजना का जब निर्माण कार्य आरंभ हुआ था तो उस समय निर्माण स्थल पर काटे गए पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए जीहण पंचायत के बढ़ेत्तर गांव में कारपोरेशन द्वारा इन्हें स्टोर किया गया था।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर बोले- इस बार का शीतकालीन सत्र होगा हंगामा और संघर्ष पूर्ण

यहां काफी मात्रा में लकड़ी के टाल लगाए गए हैं। इन्हीं में से एक टाल पर अचानक आग लग गई थी यह भी बताया जा रहा है कि एक टाल में दो से तीन ट्रकों का माल रखा जाता है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी लकड़ी जलकर राख हुई होगी। अभी तक यह भी संशय बना हुआ है कि यह आग किसी द्वारा शरारत वश लगाई गई है या इसका कोई अन्य कारण है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना में लाखों की लकड़ी जलकर राख हो चुकी है।

पंचायत प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला तो उन्होंने अग्निशमन केंद्र हमीरपुर को तुरंत इसकी सूचना दी। वहीं रेंज ऑफिसर नादौन कुसुम पाल ने बताया कि पता चलने पर कारपोरेशन के अधिकारियों को सूचना दे दी गई थी अब इस बारे कारपोरेशन मामले की जांच कर रही है क्योंकि वन विभाग का यह अलग विंग है।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।