जलशक्ति मंत्री ने पेयजल की योजनाओं को स्वीकृत किए 11.56 करोड़

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर रविवार को अपने एक दिवसीय नाचन दौरे पर मौजूद रहे। इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने नाचन के स्यांज में जल शक्ति विभाग की 1.71 करोड़ से बनने वाली निरीक्षण कुटीर का शिलान्यास किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हटगढ़ में 1.30 करोड़ की लागत से बनने खेल स्टेडियम व स्टेज की आधारशिला रखी। उन्होंने हटगढ़ में 60 लाख रुपये से बनने वाले पशु चिकित्सालय भवन की आधारशिला भी रखी। उन्होंने बग्गी उठाऊ सिंचाई योजना के ट्यूबवेल नम्बर 7 और ट्यूबवेल नम्बर 8 का उद्घाटन किया। ट्यूबवेल नम्बर 7 ग्राम पंचायत महादेव के मुहाल महादेव के लिए 71 लाख से बनाया गया है।

इससे 25 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। ट्यूबवेल नम्बर 8 से ग्राम पंचायत घांगल के घांगल मुहाल की 37 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस पर 1.42 करोड़ की राशि व्यय की गई है। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना बागवानों की आर्थिकी मजबूत करने में बड़ी सहायक है। उन्होंने स्यांज के किसानों से इस परियोजना से जुड़ने और इसका पूरा लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि 14.51 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना बृखमण- सलवाहण-बग्गी का कार्य तेज गति से चल रहा है। सुकेती खड्ड के तटीकरण के लिए 500 करोड़ की परियोजना बना कर स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। नाचन विधानसभा क्षेत्र के विकास को समर्पित पौने 6 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन के बाद स्यांज और हटगढ़ में जनसभा संबोधित की।

इस मौके पर जलशक्ति मंत्री ने स्यांज-नान्डी-छपराहण और देव बंगरोह पेयजल योजनाओं के लिए 11.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने स्यांज में जलशक्ति विभाग के जेई सेक्शन खोलने की घोषणा की। उन्होंने कानूनगो सर्किल स्यांज में सोमवार से कानूनगो के नियमित तौर पर बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यूणी खड्ड के तटीकरण का काम जल्द किया जाएगा। छपराहण में पटवार सर्किट खोलने की मांग पर एसडीएम को वस्तु स्थिति को लेकर रिपोर्ट सौंपने को कहा। उन्होंने बागा महिला मंडल को भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अन्य महिला मंडलों को भी जमीन उनके नाम उपलब्ध होने पर पर्याप्त धन राशि दी जाएगी।