तकीपुर कॉलेज में साइंस विषय की कक्षाएं जल्द शुरू करवाए सरकार : पवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने प्रदेश सरकार से अटल बिहारी बाजपेई राजकीय डिग्री कॉलेज तकीपुर में साइंस विषय की कक्षाएं, रानीताल में जल शक्ति विभाग का उप मंडल कार्यालय शीघ्र शुरू करने की मांग की है। काजल ने कहा लगभग डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में निर्मित इस कॉलेज भवन के उद्घाटन की बेला पर यहां पर साइंस विषय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन आज तक वो अधूरी है। विधायक काजल तकीपुर पंचायत में जय युवा क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे।

काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस शासन के समय में निर्माणाधीन पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा और लगभग 28 करोड रुपए की लागत से बन रही इस पेयजल योजना से 12 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा ग्रामीण स्तर पर खेलों को विकसित करने के लिए जहां भी पर्याप्त जगह होगी मैदान के निर्माण के लिए वह विधायक निधि से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देंगे। उन्होंने युवक मंडल को विधायक निधि से 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार बेरोजगारी पर लगाम कसने में नाकाम रही है और युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागने के बजाय निजी कारोबार या सब रोजगार के नए अवसर खोज कर आत्मनिर्भर बने।

उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगारों के लिए गग्गल में 12 करोड़ रुपये की लागत से आईटी पार्क को मंजूर किया है लेकिन मौजूदा सरकार अपने लगभग 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद इस आईटी पार्क के निर्माण में रोड़ा अटका कर बेरोजगारों से अन्याय कर रही है। जय युवा क्लब के लकी ने बताया कि प्रतियोगिता में क्षेत्र के 18 टीमें हिस्सा ले रही है। इस मौके पर त्रिलोक चन्द प्रधान वेलफेयर पेंशनर, वीर सिंह राणा, किशोरी लाल, राम चन्द, सरूप चन्द, जगदीश चन्द, हेम राज, चमन लाल, सतीश सोनी, लक्की शर्मा, मीना कुमारी, संतोष कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।