जसप्रीत ने साइकिल से फतेह की मंडी की सबसे ऊंची चोटी

Jaspreet cycled the highest peak of Fateh Mandi
जसप्रीत ने साइकिल से फतेह की मंडी की सबसे ऊंची चोटी

मंडीः मंडी शहर के रहने वाले जसप्रीत पॉल ने मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी माने जाने वाली शिकारी मंदिर तक साइकिल से सफर कर एक और नया किर्तिमान स्थापित किया है। साइकलिस्ट जसप्रीत ने एक ही दिन में मंडी से शिकारी देवी वाया देवीदढ़ और फिर मंडी का सफर तय किया।

पेशे से फोटोग्राफर और साइक्लिंग को अपना शौक बना बैठे जसप्रीत ने बताया कि उन्होंने पूरे हिमाचल को साइकिल के माध्यम से एक्सप्लोर कर लिया लेकिन वे अभी तक मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शिकारी देवी मंदिर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले मंडी के ही कमरूनाग घाटी तक साइकिल से सफर तय किया लेकिन इस बार उन्होंने मन बनाया और वे सराज स्थित माता शिकारी देवी मंदिर के लिए साइकिल से चल निकले।

जसप्रीत ने बताया कि वे 20 नवंबर को सुबह पांच बजकर बीस मिनट पर मंडी से निकले और 126 किलोमीटर का सफर तय कर मंडी वापिस शाम 8 बजकर 25 मिनट पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने शिकारी देवी मंदिर के लिए लगभग 9 किलोमीटर की कच्ची और चढ़ाई वाली सड़क से अपना सफर करना पड़ा जो कि उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहा।

यह भी पढ़ेंः स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमीरपुर ने हासिल किया देश भर में तीसरा और प्रदेश में प्रथम स्थान

दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर जसप्रीत मंडी जिला की सबसे उंची चोटी पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि साइकलिंग के एविऐशन के हिसाब से लगभग 3,322 मीटर कवर किया। सफर के दौरान जसप्रीत ने लगभग साढ़े नौ घंटे साइकिल चलाई। जसप्रीत का दावा है कि मंडी जिला का शिकारी देवी मंदिर लगभग 3,359 मीटर की उंचाई पर स्थित है और वे यहां पर साइकिल से जाने वाले पहले व्यक्ति हैं।

जसप्रीत ने सभी को नशे से दूर रहने व फिट रहने का संदेश दिया है। वहीं जसप्रीत पॉल ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश में जितने भी पर्यटक स्थलों पर गए हैं, वहां पर प्रबंध होने के बावजूद कुछ लोग कूड़ा कचरा फैला कर चले जाते हैं जो कि प्रदेश के सुंदर पहाड़ों को दागदार करता है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता की ओर भी विशेष ध्यान दें। जसप्रीत ने बताया कि वे हर दिन साइकिल से लगभग 30 से 40 किलोमीटर और सप्ताह में लगभग 120 किलोमीटर साइकलिंग करते हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से सभी स्वास्थ्य लाभ ले कर फिट इंडिया को आगे ले जा सकते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।